दिल की कलम से
#pahalgam
#pahalgamkashmir
#KashmirTerrorAttack
#hindumuslim
#KashmirNews
#pehalgam
#pehlgam_kashmir
#pehalgamterrorattack
#TerrorAttack
A humble request
Confusion ही confusion है, solution कुछ पता नहीं………
22 अप्रैल की शाम को सभी ओर से पहलगाम के दिल दहलादेने 😞वाली आतंकवादी 😳हमले की जानकारी मिली, सबकी आत्मा कांप उठी😕, मन एकदम से भारी हो गया😥, कश्मीर जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता हैं, अचानक नर्क बन गया!!!!!
खबर ये थी कि पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया😡, औरतों को अपनी बिंदी निकालकर अल्ला ~हु ~अकबर कहने के लिए मजबूर होना पड़ा 😢 , मन में सवाल उठा, भगवान 😢🥺कहा है रे तू???? समझ आया कि धर्म तो आतंकवाद का होता है😧, इंसानों का नहीं !!
सवाल था कि क्या गलती थी उन मासूम, निरपराध लोगों को जो केवल धरती के स्वर्ग में सिर्फ कुछ दिनों की सैर करने के निष्पाप इरादे से आए थे😮💨, खून खौल उठा, फिर किसी पोस्ट पर पढ़ा की स्थानिक कश्मीरियों ने अपनी जान पर खेलकर लोगों की जाने बचाई!!!!!ड्राइवर्स, होटलवाले, घोड़ेवाले सबने अपना शोक व्यक्त किया! खुद मृत व्यक्तियों के रिश्तेदारों ने इस बात की पुष्टि की! मैने समझा इंसानियत का कोई धर्म नहीं होता…….. फिर अगला तर्क यह था कि क्या स्थानिक लोगों की मदद के बगैर ये हमला होना संभव है??? 🤔🤔🤔
लोगों का भयभीत होना स्वाभाविक था, इसलिए वो वापसी की टिकट बनाने लगे, कश्मीरियों की रोजी रोटी का सवाल था वो सड़क पर चलकर पर्यटक पर्यटक हमारी जान है का नारा लगाने लगे! खबरों का सिलसिला जारी ही था ( अभी भी जारी है), मुझे तकलीफ उस वक़्त हुई जब कुछ राजनैतिक दलों ( अपना उल्लू सीधा करने) ,social influencers( केवल views बढ़ाने की चाहत में, मीडिया वाले( TRP हेतु) इस बात को घुमा फिराकर परोसने लगे😡😡, कुछ लोगों ने किसी दंपति की कश्मीर में बनाई रील को कैप्टन नरवाल( जो की आतंकवादी हमले में मारे गए) और उनकी बीबी की रील बताकर पब्लिक को गुमराह करना चाहा!🙆 लोगों ने जिंदा दंपति को श्रद्धांजलि अर्पित करना शुरू कर दिया, बेचारे उस दंपति को वीडियो बनाकर अपने जिंदा होने की पुष्टि देनी पड़ी🙄! सरकार ने पाकिस्तान से बदला लेने के लिए सिंधु जल करार को स्थगित किया तो किसी ने कहा इसमें तो 20 साल लग जायेगे 🧐, फिर किसी ने यह पोस्ट कर दिया कि इसे हमले में भी राजनीति है🤐, आए दिन कई विडियोज बनाए जा रहे है, पोस्ट डाले जा रहे हैं, मेरी social media पर इस तरह रायता फैलानेवालो से ये दरख्वास्त हैं कि इस घटना की संदिग्धता को समझे,🙏🙏🙏🙏 जो हुआ है वो बहुत ज्यादा ग़लत हुआ😭 लेकिन अब आप कोई ग़लत खबर ना फैलाए🙏🙏🙏🙏, ये वक़्त परिस्थिति की नाजुकता को समझने का है,अपनी दाल गलाने का नहीं !!!
निसंदेह आतंकवादी मनुष्य कहलाने के लायक नहीं, उन्हें तो जिंदा जला दिया जाना चाहिए किंतु ,कुछ लोगों द्वारा सरकार के निर्णयों पर आक्षेप लगाना, स्थानिक लोगों को लेकर अलग अलग कहानियां बनाना, किसी जिंदा इंसान को मरा हुआ दिखाना, और ग़लत विडियोज, झूठे तथ्यों को मीडिया पर पोस्ट करना इत्यादि को क्रूर अमानुष कृत्य ही करार देना चाहिए, कड़क कारवाई तो इन लोगों पर भी होनी ही चाहिए 😬😠
आतंकवाद हमले में मारे गए निष्पाप लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏🙏🙏🙏 भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और मृतकों को परिवारों को दुःख सहन करने की शक्ति दे!!! जिनके साथ ये हादसा हुआ है, वो ही जानते है, इस दर्द को समझना हर किसी के बस की बात नहीं!!!!!!!
Dr Rupali Karwa Choudhary
Psychiatrist, Pune